16 अगस्त 2015

इंडोनेशि‍याई वायूयान पहाड से टकरा कर नष्ट

नई दि‍ल्‍ली: त्रि‍गना एयरलाइंस के गुम हुए वि‍मान का पनता लग गया है। डोनेशियाई ट्रांसपोर्ट मि‍नि‍स्‍ट्री के द्वारा दी गयी आधि‍कारि‍क जानकारी के अनुसार वायुवान पापुा बरात प्रांत में पहाड से टकरा कर नष्‍ट हो गया था। स्‍थानीय लोगों ने दुर्घटना होते ही इसकी जानकारी सरकारी एजेंसी को पहुंचाने का प्रयास कि‍या था।

इंडोनेशियाई त्रिगना एयरलाइन के आईएल-267 विमान ने 16 अगस्त की दोपहर को पापुआ बरात प्रांत की राजधानी जयपुरा से उड़ान भरी। लगभग 30 मिनट के बाद जमीन से संपर्क टूट गया। विमान में 49 यात्री तथा 5 विमान चालक सवार थे। इनमे से कुछ के भारतीय मूल के होने का अनुमान है।वहीं चीनी दूतावास ने पुष्‍टि‍ की है कि‍ उसका कोई भी नागरि‍क
वि‍मान में सवार नहीं था।