 |
| हरिन्दर सिंह खालसा |
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने पार्टी के दो संसद सदस्यों को प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया। ये दो संसद धर्मवीर गांधी और हरिन्दर सिंह खालसा पार्टी विरोधी गतिविधियों में पाये गए थे । इनके निलंबन का फैसला सर्वसम्मति से लिया गया और आगे की कार्रवाई पार्टी की तीन सदस्यों वाली राष्ट्रीय अनुशासन समिति करेगी ।पिछले साल हुए आम चुनाव में आप को केवल चार स्थान पर विजय मिली थी। यह चारों सांसद पंजाब से जीते थे।