![]() |
| तपन राय |
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की नियुक्ति समिति ने 16 नियुक्तियों को मंजूरी देदी । केंद्र सरकार ने नौरशाही में खास फेरबदल किये हैं। इस फेरबदल में गुजरात कैडर के आईएएस अधिकारी तपन राय को कारपोरेट कार्य मंत्रालय में नया सचिव नियुक्त किया है। वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सुनील अरोड़ा को सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का नया सचिव नियुक्त किया गया है।सुनील अरोड़ा राजस्थान कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं।अजीत एम शरन को आयुष सचिव बनाया गया है। इसके साथ १९८१ बैच के आईएएस अधिकारी राजीव यादव नए खेल सचिव होंगे।
