5 अगस्त 2015

दोबारा पासपोर्ट देने के लिए पुलिस सत्यापन की आवश्यकता नहीं होगी

नई दिल्ली।  विदेश राज्य मंत्री वीके सिंह बताया कि पासपोर्ट दोबारा जारी करने के लिए, पुलिस सत्यापन की आवश्यकता  नहीं होगी।  पहला पासपोर्ट पाने के लिए  पुलिस रिपोर्ट चहिये ।इस फैसले से  आवेदकों को  विलंब का सामना नहीं  करना पड़ेगा ।विदेश राज्य मंत्री  ने कहा है कि  पासपोर्ट जारी करने के लिए तत्काल प्रणाली को बंद करने का सरकार का  कोई विचार  नहीं है। गृह मंत्रालय पासपोर्ट के लिए देशव्यापी पुलिस सत्यापन परियोजना पर काम कर रहा है जिससे आवेदक की पहचान, पता और आपराधिक रिकॉर्ड का ऑनलाइन सत्यापन हो सके।