6 अगस्त 2015

सुपरस्टार बच्चन और सलमान खान की 33.5 मिलियन डॉलर की कमाई : फोर्ब्स पत्रिका में छाए भारतीय फिल्म स्टार

न्यूयॉर्क : विश्व प्रसिद्ध  फोर्ब्स पत्रिका ने दुनिया के 34 सर्वाधिक भुगतान किये जाने वाले अभिनेताओं की सूची  में बालीवुड सुपरस्टार अमिताभ बच्चन, सलमान खान, और अक्षय कुमार का भी नाम है। ये तीनों इंडियन फिल्म स्टार   दुनिया के उन  10 अभिनेताओं की लिस्ट  में आ  गये हैं जिन्हें सर्वाधिक पैसा दिया  जाता है और जिनकी कमाई हॉलीवुड अभिनेता ड्वेन 'द रॉक' जॉनसन..
और जॉनी डेप से भी  अधिक है। फोर्ब्स पत्रिका  के  अनुसार 34 सर्वाधिक भुगतान किये जाने वाले अभिनेताओं में शाहरुख खान और रणबीर कपूर का भी नाम  है।  फोर्ब्स फिल्म स्टार  की  34 अभिनेताओं की सूची में अमेरिका के बाद भारतीय फिल्म  स्टार छाए हुए  हैं।सुपरस्टार अमिताभ बच्चन और सलमान खान  एक साथ 33.5 मिलियन  डॉलर की कमाई के साथ सातवें स्थान पर रखे गए  हैं।