5 अगस्त 2015

गीता पाकिस्तान की सरजमीं में,परिवार को खोजने के प्रयास

टीसीए राघवन, भारतीय उच्चायुक्त और उनकी पत्नी ने पाकिस्तान में एक दशक से अधिक समय से रह रही मूक बधिर 23 वर्षीय गीता  भारतीय लड़की से मुलाकात की और जल्दी से जल्दी उसके परिवार को खोजने के प्रयास करने का आश्वासन दिया। राघवन की कराची यात्रा से पहले विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने ट्वीट किया था कि उन्होंने इस्लामाबाद में भारतीय उच्चायोग को लड़की से मिलने और उसकी समस्या का समाधान करने का निर्देश दिया है। माना जाता है कि  गीता बचपन में गलती से सरहद पारकर पाकिस्तान की सरजमीं में आ गयी थी।