18 अगस्त 2015

अपने सैक्‍युलर साथी अखि‍लेश के पि‍टवाये कांग्रेसी अब डी एम को देंगे ज्ञापन

---सांसद राजबब्‍बर, प्रदेश उपाध्‍यक्ष उपेन्‍द्र सि‍ह भी पि‍टने वालों में

अपने सैक्‍युलर साथी अखि‍लेश की पुलि‍स से लखनऊ में पि‍टे कांग्रेसी अब डी एम को देंगे ज्ञापन
आगरा:लखनऊ में वि‍धान सभा पर प्रदर्शन के दौरान कांग्रेसि‍यों के साथ पुलि‍स के द्वारा की गयी
(आगरा के कांग्रेसि‍यों ने लखनऊ में
जमकर कि‍या प्रदर्शन और खायीं लाठि‍यां)
मारपीट लठी चालन के वि‍रुद्ध 19 अगस्‍त को पार्टीजन काला दि‍वस मनायेगे।
   ।महानगर कांग्रेस अध्‍यक्ष हाजी अबरार हुसेन और जि‍ला अध्‍यक्ष दुष्‍यंत शर्मा के अनुसार पार्टीजन जि‍नमें कि‍ पूर्व सांसद ,पुर्व विधायक ,पुर्व अध्यक्ष, ,एआईसी सी ,पी सी सी सदस्‍य, , प्रदेश पदाधिकारी , जिला काँग्रेस कमेटी तथा शहैर कमेटी सभी फ्रंटल संगठन के पदाधिकारी आदि‍ सहि‍त सभी कार्यकर्त्‍ता 11 बजे कलैक्‍ट्रेट पर एकत्र होकर डी एम को ज्ञापन देंगे।

     उल्‍लेखनीय है कि‍ 17 अगस्त को लखनऊ में प्रदेश की बिगड़ी कानून व्यवस्था , बड़ते अपराध एवम गुंडा गर्दी को लेकर कांग्रेसि‍यों  ने विधान सभा का घिराव कि‍या था। इस लाठी चार्ज में  पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष  निर्मल खत्री जी सांसद  राजबब्बर प्रदेश उपाध्‍यक्ष  .उपेन्द्र सिंह आदि‍ भी घायलों में शामि‍ल थे।
   जि‍स
समय सैक्‍युलर साथि‍यों पर लाठी भांजी जा रही थीं प्रदेश के मुख्‍यमंत्री जि‍नके पास ग्रहमंत्रालय भी है सदन में मौजूद थे और लाठीचार्ज के घटनाक्रम के पल पल की खबर उनको थी।कांग्रसि‍यों को भी लखनऊ में अपनी इस तरह की बेकदरी की कोई उम्‍मीद नही थी।उनका मानना था कि‍ सपाई कम से कम अपने सैक्‍युलर मि‍त्रवत वि‍रोधि‍यों को इस तरह से नहीं पि‍टवायेंगे।