--लेजाये जाते तीन सौ जानवरो में से चालीस ने दम तोडा
![]() |
| (बजरंग दल के राजेन्द्र गर्ग ने पशु ट्रांसपोटरों के विरुद्ध दर्ज करवायी एफ आई आर) |
![]() |
| (क्रूरता का शिकार पशु) |
आगरा, मधुसूदन मार्टस आगरा के सामने चार ट्रक
पकडे गये,जिनमें तीन सौ से ज्यादा पशु ठुसा ठुस भरक ले जाये जा रहे थे।इन
जानवरों में से चालीस की ट्रांसपोर्टेशन के दौरान ही मौत हो चुकी थी।इनमें से कुछ
गौवंशीय भी थे।बजरंग दल की सक्रियता से पकडे गये इन ट्रकों के आप्रेटरों और
पशुकारोबारियों सहित चार के विरुद्ध थाना न्यू आगरा में बजरुंग दल के श्री
राजेन्द्र गर्ग ने नामजद रिपोर्ट दर्ज करवायी गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार इन पशुओं को ढोकर नगर
निगम आगरा की कुबेरपुर पशुबद्धशाला ले जाया जा रहा था।उल्लेखनीय है कि नगर निगम
की पशुबद्धशाला
प्राईवेट ठेकेदार के द्वारा संचालित की जाती है। इसमें स्वीकृत पशुओं से कही अधिक पशुओं का बद्ध किया जाता है।मीट को प्रोसिसिंग यूनिटों के आप्रेटरों के एजेंट ले जाते हैं जबकि खाल सहित पशु शरीर के अन्य अंगों की आगरा एक बडी मंडी है।
प्राईवेट ठेकेदार के द्वारा संचालित की जाती है। इसमें स्वीकृत पशुओं से कही अधिक पशुओं का बद्ध किया जाता है।मीट को प्रोसिसिंग यूनिटों के आप्रेटरों के एजेंट ले जाते हैं जबकि खाल सहित पशु शरीर के अन्य अंगों की आगरा एक बडी मंडी है।

