18 अगस्त 2015

पी एम की बखि‍या उधेडने को केजरी करेंगे वि‍देश यात्रा

--पंजाब चुनाव मे प्रवासि‍यों के बोट जुटाने को होंगे सम्‍मेलन

--ललि‍त मोदी कांड को प्रवासि‍यों के बीच मि‍लसकती हैं फि‍र से सुर्खि‍यां

नई दि‍ल्‍ली: भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी के संयुक्‍त अरब अमीरात के दौरे के बाद अपने लि‍ये सुखद समय शुरू हो जाने उम्‍मीद लगाये बैठी थी,कि‍न्‍तु आम आदमी पार्टी के अध्‍यक्ष एवं दि‍ल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविद केजरीवाल उनकी नींद खराब करने की तैयारी में जुट गये हैं।श्री केजरीवाल
शीघ्र ही कुछ देशों के दौरे पर नि‍कल रहे है,यह भ्रमण घोषि‍त तौर पर तो केवल पंजाब के चुनाव को दृष्‍टि‍गत ही होगा कि‍न्‍तु अंतरि‍म तौर पर प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी की छवि‍ के साथ परदेश में हाली सी होगी।
श्री केजरीवाल प्रवासि‍यों से सीधा संवाद कायम करने के साथ ही बतायेंगे कि‍ केन्‍द्र सरकार गैर कांग्रेसी सरकारों की कसौटी पर खरी नही उतर रही है।घुमा फि‍राकर दि‍ल्‍ली को पूर्ण राज्‍य का दर्जा दि‍ये जाने की मांग के साथ ही वि‍त्‍तीय नीति‍यों पर प्राहर करने की तैयारी है।
कजरी के दौरे की खबर से सबसे ज्‍यादा वे नेता परेशान है जि‍नके नाम ललि‍त मोदी प्रकरण में उछल चुके हैं। जो भी हो आम आदमी पार्टी मोदी पर पलटवार करने का कोई मौका नही छोडेगी ।भाजपाईयों के परेशान होने का एक कारण श्री मोदी के द्वारा वि‍देश दौरे के दौरान वि‍पक्षि‍यों की खि‍ल्‍ली उडान का कोई भी मौका न चुकना है।अब अगर यही हरकत केजरी करते हैं तो वह कि‍स मुह से वि‍रोध करेंगे।

वैसे आधि‍कारि‍क तौर पर जारी की गयी जानकारी में आम आदमी पार्टी ने कहा है कि पंजाब में पार्टी के लिए प्रवासी भारतीयों का समर्थन जुटाने के उद्देश्य से पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष विदेश का दौरा करेंगे। पार्टी के पंजाब इकाई के समन्वयक सुच्चा सिंह छोटेपुर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनावों के लिए मुल्क से बाहर बसे भारतीयों से समर्थन जुटाने के उद्देश्य से वह विदेशी दौरा करेंगे।