19 अगस्त 2015

वाइट हाउस में पहले ट्रांसजेंडर की नियुक्ति

अमेरिकी वाइट हाउस के  स्टाफ मेंबर में पहली बार किसी ट्रांसजेंडर को शामिल किया गया है।   ट्रांसजेंडर ऐक्टिविस्ट राफी फ्रीडमन-गुरस्पैन नामक महिला  की नियुक्ति वाइट हाउस में  हुई है। 
अमरीकी  ट्रांसजेंडरों  के प्रति राफी का  सकारात्मक संघर्षपूर्ण रवैया चर्चा में रहा  है।  उनकी द्वारा की गईं कोशिशें दर्शाती  हैं कि उनमें प्रशासनिक क्षमता है। राफी फ्रीडमन-गुरस्पैन प्रेजिडेंट ओबामा  के लिए काम करने वाली नियुक्ति करने वाली टीम का हिस्सा बनीं हैं, वह हाउस पर्सनल ऑफिस में नियुक्ति निदेशक के तौर पर काम करेंगी।