गूगल ने भारत के 69वें स्वतंत्रता दिवस पर महात्मा गांधी की दांडी मार्च से जुड़ा डूडल होम पेज पर लगाया है.भारत के स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गूगल खोलने पर सबसे आगे महात्मा गांधी और उनके पीछे पांच और स्वतंत्रता सेनानियों को दर्शया गया है. साथ ही इंटरनोट्स को यह भी सन्देश दिया गया है ‘भारत के 69 वें स्वतंत्रता दिवस पर दांडी मार्च को याद करते हुए’ बापू की ओर से शुरू किए गए दांडी मार्च को नमक सत्याग्रह के नाम से भी जाना जाता है. वास्तविक दांडी मार्च की शुरुआत 12 मार्च, 1930 को हुई थी.
