4 अगस्त 2015

मध्‍य प्रदेश में दो ट्रेनें पटरी से उतरीं , 28 लोगों की मौत


मध्‍य प्रदेश में हरदा से करीब 25 किलोमीटर की दूरी पर मुंबई से बनारस जा रही कामायानी एक्‍सप्रेस पटरी से उतर गई।दूसरे हादसे में  जबलपुर से मुंबई जा रही जनता एक्‍सप्रेस भी उसी जगह पटरी से उतर गई। इन दुर्घटनाओं में  कामायनी एक्‍सप्रेस के कई डिब्‍बे और जनता एक्‍सप्रेस के भी अनेक डिब्बे माचक नदी में गिर गए हैं। इस चित्र  भारी बारिश के कारण नदी का जलस्‍तर खतरे के निशान से ऊपर बह रही थी।जब ट्रेन नदी के पुल से गुजर रही थी तो कामायनी एक्‍सप्रेस के कुछ डिब्बे बहकर नदी में जा गिरे। हादसे में 15 लोगों के मारे जाने की पुष्टि की गई है।