16 अगस्त 2015

यमुना तट पर बही कवि‍यों की स्वर बयार

--आरती प्रसाद के रुप में भक्‍तों ने छकी खि‍चडी

आगरा,यमुना तट स्‍थि‍त  ‘एत्‍मादौला व्‍यूपोइंट’ पर स्‍वाधनता दि‍वस के अवसर पर बही स्‍वर बयार
(कवि‍त्‍व की सरि‍ता बहाने के बाद यमुना मैय्या की परंपरागत
आरती करते श्री सोम ठाकुर,साथ में हैं कवि‍वर राजेन्‍द्र
 मि‍लन,सुशील सरि‍त आदि‍।)
ने बडी संख्‍या में लोगों को अभि‍भूत कि‍ये रखा। यमुना कनैक्‍ट अभि‍यान के तहत परंपरागत आरती के पूर्व होने कार्यक्रमों में शनि‍वार को कवि‍सम्‍मेलन आयोजि‍त कि‍या गया था। प्रख्‍या कवि‍
 सोम ठाकुर, राजेंद्र मिलन, भाई सुशील सरित, भूषण के कंठ माधुर्य ने खुद उनके कर्णों की वर्षों से चली आ रही प्‍यास को बुझा
दि‍या ।
कवि‍सम्‍मलन और आरती के बाद प्रसाद के रूप में गरमा गरम खि‍चडी का वि‍तरण हुआ।सुधी श्रेाताओं में जीतेन्द्र यादव, श्रवण, शैलेन्द्र, मधुकर, रजत , हिना विश, ,ज्योति , विशाल, शशिकांत उपाध्याय, सुनयन चौतुर्वेदी जी, शबाना खण्डेलवाल आदि‍ महानगर के सामान्‍य रूप से व्‍यस्‍त रहने वाले चर्चि‍त व्‍यक्‍ति‍ भी शामि‍ल थे।

श्री बृज खंडेलवाल, पदमनी ताजमहल राजीव गुप्‍ता आदि‍ सहि‍त आरती के परंपरागत मेजवानों में संजू,डि‍पि‍ल शर्मा आदि‍ भी शामि‍ल थे।