16 अगस्त 2015

ताज प्रेस क्लब में पत्रकारों ने मनाया स्वा‍धीनता का पर्व

-- एन यू जे की राष्‍ट्रीय कार्यकारि‍णी के लि‍ये दावेदारों में वि‍वेक जैन भी

-- उपजा का कार्यकाल नहीं बढेगा चुनाव समय पर होगा

आगरा,स्‍वाधीनता के 69वें जश्‍न में आगरा के पत्रकारों की भी सक्रि‍य शि‍रकत रही।दि‍न भर अपने प्रति‍ष्‍ठानों के प्रति‍ नि‍यत दायि‍त्‍व नि‍र्वाहन कि‍ये वहीं पूर्वान्‍ह अपने आयोजनों में खुद हि‍स्‍सा बने।
(उपजा आगरा के कार्यालय पर जि‍ला अध्‍यक्ष अरुण रावत
ने कि‍या झंडारोहण,जबकि‍ ताजप्रेस क्‍लब में अध्‍यक्ष
अनि‍ल शर्मा ने फहराया ति‍रंगा।)
ताजप्रेस क्‍लब में झंडारोहड के बाद हुई परंपरागत संगोष्‍ठी में हि‍न्‍दुस्‍तान के पत्रकार एवं क्‍लब के कोषाध्‍यक्ष श्री महेश धाकड ने कहा कि‍ यह दौर पत्रकारों के लि‍ये अत्‍यंत नाजुक है।नौकरि‍यों का संकट है और जो नौकरि‍यां कर रहे हैं उनका भवि‍ष्‍य में बहुत ज्‍यादा सुरक्षि‍त नहीं है।उन्‍होने कहा कि‍ सरकारे भी पत्रकारों के प्रति‍ दायि‍त्‍व नि‍र्वाह करने से अपने हाथ पीछे खंचती रही हैं1 इस समय तो प्रदेश और केन्‍द्र दोनों की ही सरकारे पूरी तरह से उदासीन हैं।
कलब के अध्‍यक्ष अनि‍ल शर्मा एडवोकेट की अध्‍यक्षता में दो घंटे से अधि‍क समय तक चली इस संगोष्‍ठी में सर्वश्री के पी सि‍ह, मधुमोद के रायजादा,वि‍जय शर्मा,ओम प्रकाश पाराशर, अजय
(क्‍लब हाल में स्‍वाधनता दि‍वस संगोष्‍ठी में वि‍चार व्‍यक्‍त
करते हुए महासचि‍व उपेन्‍द्र शर्मा)
शर्मा,राजीव गुप्‍ता ,योगेन्‍द्र वार्ष्‍णेय, डा गि‍रजा शंकर शर्मा आदि‍ सहि‍त दो दर्जन से ज्‍यादा वक्‍ताओं ने वि‍चार व्‍यक्‍त कि‍ये जबकि‍ संचालन क्‍लब के महासचि‍व डा उपेन्‍द्र शर्मा के द्वारा कि‍या गया।
उ प्र दर्जलि‍स्‍ट एसोसि‍येशन (आगरा) का झंडारोहण संस्‍था के वेदांता भवन  ( दि‍ल्‍ली गेट )स्‍थि‍त कार्यालय पर हुआ।जि‍ला अध्‍यक्ष अरुण कुमार रावत ने ध्‍वजारोहण
कि‍या ।जि‍ला सचि‍व वि‍वेक जैन ने स्‍वाधनता संग्राम के घटनाक्रम पर प्रकाश डल इसमें रही पत्रकारों की भूमि‍का की जानकारी दी।संगठन के प्रदेश सचि‍व अशोक अग्‍नि‍होत्री 'ताऊ' सहि‍त संगठन के तमाम सदस्‍य इस अवसर पर मौजूद थे।
बाद में कार्यालय मे हुई औपचारि‍क बैठक में बताया गया कि‍ नेशनल यूनि‍यन आफ जर्नलि‍स्‍ट(एन यू जे) की राष्‍ट्रीय कार्यकारि‍णी का राष्‍ट्रीय अधि‍वेशन 11 से 13 सि‍तम्‍बर को कोटा में होना है,जि‍समें नयी कार्यकारि‍णी का द्वि‍वार्षि‍क चुनाव भी होगा। इस चुनाव में यू पी को कार्यकारि‍णी में चार सीटें दि‍या जाना प्रस्‍तावि‍त है।आगरा इकाई के महासचि‍व श्री वि‍वेक जैन का नाम इन चार सदस्‍यों के पैनल में शामि‍ल कि‍ये जाने पर सहमति‍ बन चुकी है।उल्‍लेखनीय है कि‍ श्री जैन पूर्व में दैनि‍क हि‍न्‍दुस्‍तान के सि‍टी चीफ रह चुके है और वर्तमान में पंजाब केसरी के व्‍यूरों चीफ हैं।

प्रदेश सचि‍व अशोक अग्‍नि‍होत्री ने सदस्‍यों को एक अन्‍य जानकारी में बताया कि‍ संगठन के प्रदेश अध्‍यक्ष श्री रतन दीक्षि‍त का नाम राष्‍ट्री महासचि‍व के पद लि‍ये प्रस्‍तावि‍त है।देश के 24राज्‍यों की इकाईयों के द्वारा उनके नाम का अनुमोदन करने पर सहमति‍ जतायी जा चुकी है।एक अन्‍य जानकारी में उन्‍होने बताया कि‍ प्रदेश कार्यकारि‍णी का चुनाव भी राष्‍ट्रीय अधि‍वेशन के बाद होगा।इसका कार्यकाल बढाये जाने की मांग भी की जाती रही है कि‍न्‍तु संगठन में सक्रि‍यता बनाये रखने को अधि‍कांश वरि‍ष्‍ठ सदस्‍यों के द्वारा चुनाव करवाया जाना आवश्‍यक माना गया है।