15 अगस्त 2015

ट्विटर जोड़ेगा दुनिया के ताजमहल प्रेमियों को

आगरा  के  ताज महल ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर  सोशल नेटवर्किंग ट्विटर पर अपना  खाता  शुरू किया है.उत्तर प्रदेश के पर्यटन सचिव अमृत अभिजात का कहना है  कि ताजमहल विश्व  का पहला ऐतिहासिक स्मारक होगा, जिसका ट्विटर पर खाता है .ताज महल का ट्विटर खाता खुलते ही  घंटे भर में उसके हज़ारों फ़ॉलोअर बन  गए और दुनिया भर के  ताज  प्रेमी ताज   से जुड़ी अपनी  यादों के चित्र  साझा करने लगे.