22 अगस्त 2015

मुख्यएमंत्री द्वारा की गयी घोषणाओं का क्रि‍यान्वाय होगा: अरिदमन सिंह

--सूरसदन में 496 मेधावी वि‍द्यार्थि‍यों  को लेपटाप का हुआ वितरण
(प्रदेश के कैबीनेट मंत्री राजा अरि‍दमन सि‍ह
,रााज्‍य मंत्री राम सकल सकल गुर्जर और
पूर्व केन्‍द्रीय मंत्री ने बांटे लैपटाप)

 आगरा:प्रदेश के स्टाम्प, न्यायालय शुल्क, पंजीयन एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री राजा महेन्द्र अरिदमन सिंह ने कहा है कि‍ मुख्यमंत्री जी ने जो घोषणाएं की थीं उनको निरंतर पूरा किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि डिजिटल इंडिया की जो बात कही जा रही है उसे प्रदेश में पहले ही शुरू किया जा चुका है। वह शनि‍वार को सूरसदन में मुख्‍यमंत्री के लैप टाप वि‍तरण कार्यक्रम को मुख्‍या वक्‍ता के रूप में संबोधि‍त कर रहे थे जसमें 496 वि‍द्यर्थि‍यों को लैपटापों का वि‍तरण कि‍या गया।
     पूर्व केन्द्रीय मन्त्री रामजीलाल सुमन ने कहा कि
प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री ने लेपटाॅप वितरण के अतिरिक्त कन्या विद्या धन, बेरोजगारी भत्ता, किसानों की मदद, ग्रामीण क्षेत्रों में कामधेनु जैसी योजनाएं संचालित हैं। उन्होंने जिलाधिकारी से कहा कि विकास योजनाओं का क्रियान्वयन धरातल पर होना चाहिए और नकल रोकने के पुख्ता इंतजाम कराने के लिए कहा, जिससे और अच्छे मेधावियों को ऐसा सम्मान मिलने का अवसर मिलेगा और रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे।
  पूर्व मन्त्री शिवकुमार राठौर ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा महत्वाकांक्षी योजनाएं संचालित की जा रही हैं जिसके अंतर्गत हार्ट अटेक, केंसर जैसे क्षेत्रों में जनहित के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री जी ने जो कार्य किया है वह प्रशंसनीय है। विधायक छोटेलाल वर्मा ने कहा कि प्रदेश के विकास को आगे बढ़ाने के लिए जो बच्चे लेपटाॅप खरीद नहीं सकते उन्हें लाभ दिया जा रहा है। पूर्व विधायक डा0 राजेन्द्र सिंह तथा मेयर इन्द्रजीत सिंह आर्य ने भी अपने विचार व्यक्त किये।
    इस अवसर पर जिलाधिकारी पंकज कुमार ने कहा कि तीन वर्ष पूर्व लेपटाॅप चयन के समय वह विशेष सचिव माध्यमिक शिक्षा थे, उन्होंने बच्चों के भविष्य के लिए लेपटाॅप मुहैया कराने का चयन किया। उन्होंने प्रदेश सरकार की जनहितकारी योजनाओं को न्याय पंचायत, ब्लाक स्तर पर शिविर लगाकर जानकारी दी जायेगी और नकल रोकने के लिए पुख्ता इन्तजाम किए जायेंगे। उन्होंने बच्चों से कहा कि वे इस लेपटाॅप के माध्यम से अपनी सोच का विकास करें इससे दुनिया की हर लाइब्रेरी की जानकारी उपलब्ध होगी। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा के साथ ही महत्वाकांक्षी बनें।