22 अगस्त 2015

अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम के पाकिस्‍तान में होने के ताजा सबूत

अंडरवर्ल्‍ड डॉन  दाऊद इब्राहिम
अंडरवर्ल्‍ड डॉन दाऊद इब्राहिम और  मुंबई में 1993 में हुए बम धमाकों के मुख्‍य साजिशकर्ता  के पाकिस्‍तान में होने के संकेत  मिले हैं। दाऊद की कुछ  ताजा तस्‍वीर हाथ लगने से  ये साफ हुआ है कि वह पाकिस्‍तान में पनाह लिए हुए हैं।
अंग्रेजी अखबार हिंदुस्‍तान टाइम्‍स में प्रकाशित दाउद की ताजा तस्‍वीर और अन्‍य दस्‍तावेजी सबूत, जो भारतीय खुफिया एजेंसियों अनुसार  दाउद अपने पूरे परिवार के साथ कराची में रह रहा है। कराची में दाऊद के तीन ठिकानों का भी
पता लगा  है।यह भी  बताया गया है कि उसके पास तीन पासपोर्ट हैं।यह खुलासा दाऊद इब्राहिम की पत्‍नी के फोन बिल से  हुआ है।