--कांग्रेसियों ने मध्यानन्द आश्रम में मनाया रक्षाबन्धन
![]() |
| (रक्षाबन्धन पर्व वर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता राम टंडन और गोपाल गुरु सहित पार्टीजन मध्यानन्द आश्रम संवासी बहिनों के साथ ) |
आगरा 29 अगस्त। हर वर्ष की तरह इस साल भी अनाथ
बहनों के साथ कांग्रेसियों ने रक्षाबंधन का त्यौहार
श्री मददयानन्द अनाथालय में हर्ष और उल्लास के साथ मनाया।
यमुना ब्रिज स्तिथ श्री मदयानन्द अनाथालय में निवास कर रही अनाथ बहनों ने कांग्रेसियों की कलाई
पर राखी बाँधी तो सभी की आँखों में ख़ुशी के आंसू
और चेहरे पर ख़ुशी
दिखाई दे रही थी। इस दौरान कांग्रेसियों ने सभी बहनों को उपहार
भी दिए। … कांग्रेस नेता राम टंडन ने कहा कि हर वर्ष की भांति इस
साल भी कांग्रेसियों ने संवासी बहनो के साथ रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया है और
हमें बहुत ख़ुशी है कि यहाँ रहने वाली हमारी बहनों ने हमारी कलाई पर भाई बहन
का प्रतीक रक्षा संकल्प स्वरुप राखी बाँधी है। इस मौके पर गोपालगुरु,मुन्ना लाल ,अशोक
सागर ,कैलाशचंद शर्मा ,यामीन कादरी ,प्रमोद कुशवाह ,प्रदीप चंसौलिया चन्दन सिंह, आदि मौजूद रहे।
