30 अगस्त 2015

वि‍वेक कुमार जैन एन यू जे आई की राष्‍ट्रीय कार्यकारि‍णी में

( वि‍वेक कुमार जैन)

--उपजा के प्रदेश अध्‍यक्ष रतन दीक्ष्‍रि‍त बने एन यू जे(आई) के राष्‍ट्रीय महासचि‍व 

आगरा,एू पी जर्नलि‍स्‍ट ऐसोसि‍सयेशन (उपजा) के जि‍ला महामंत्री वि‍वेक कुमार  जैन नेशनल यूनि‍यन आफ जर्नलि‍स्‍ट (इंडि‍या)—NUJI(I ) की वर्ष 2015-17 के लि‍ये गठि‍त कार्यकारि‍णी के लि‍ये नि‍र्वि‍रोधनि‍र्वाचि‍त हो गये।मथुरा के पत्रकार श्री कमल कांत उपमन्‍यू भी राष्‍ट्रीय कार्यकारि‍णी को दुबारा र्नि‍वाचि‍त हुए हैं।संगठन के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष राज बि‍हरी तथा महासचि‍व के रूप में यू पी के प्रदेश अध्‍यक्ष रतन दीक्षि‍त नि‍र्वि‍रोध चुने गये।उपजा के प्रदेश सचि‍व अशोक अग्‍नि‍होत्री, आगरा इकाई के अध्‍यक्ष अरुण.. रावत, कोषा अध्‍यक्ष सुभाष जैन, वि‍नीत दुबे, वि‍जय बघेल,सुनीत कुलश्रेष्‍ठ भुवनेश श्रोत्रि‍य, ध्रुव जैन, मनीष जैन, राजीव जैन आदि‍ ने श्री वि‍वेक जेन के नि‍ र्वाचि‍त होक राष्‍ट्रीय कार्यकारि‍णी में पहुंचने पर हर्ष व्‍यक्‍त कर इसे एक बडी उपलब्‍धि‍ बताया है।