-- यमुना आरती के कार्यक्रम को पर्यटन से जोड़ा जायेगा
आगरा: यमुना
आरती स्थल ( एतमाउददौला व्यू पॉइंट पार्क) पर यमुना नदी को बचाये जाने पर
मंथन किया गया। विषय प्रवृतन करते हुए यमुना एक्टविस्ट श्री श्रवण कुमार ने
कहा कि अब तक

(सर्वश्री जितेन्द्र यादव,बृज खंडेलवाल,स्वतंत्रता सेनानी
चिम्मन लाल जैन, हरविजय सिह वाहिया और सुश्री ऊषा पारिक
ने विचार व्यक्त किये यमुना संगोष्ठी में )
बडी तादाद में सुझाव और कार्ययोजनाये सुझायी जा चुकी हैं। इनमें से
तमाम सीमित व्यक्तिगत समझ तथा भावनात्मक हैं किन्तु इन सभी में परोक्ष रुप
से नदी की दुदर्शा पर चिता जताकर प्रभावी कार्रवाही करने की इच्छ शक्ति निहत
है।जो कि रिवर कनैक्ट के लिये 1अप्रैल से शुरू हुए अभियान की एक बडी उपलब्धि
है।

चिम्मन लाल जैन, हरविजय सिह वाहिया और सुश्री ऊषा पारिक
ने विचार व्यक्त किये यमुना संगोष्ठी में )
इन्ही आये सुझावों और विचारो के आधार
पर यमुना शुद्धिकरण के लिये अभियान की ओर से एक विषय पत्र तैयार किया गया है
जिसे कि श्री श्रवण ने संगोष्ठी के अवसर पर जारी किया।
![]() |
| (पर्यटन उद्यमी राजीव तिवारी) |
संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए स्वतंत्रता
सेनानी श श्री चिम्मन लाल जैन ने कहा कि नदी की दुदर्शा दूर हानी चाहिये,नागरिक
अगर लगातार जागरूकता का परिचय देते रहे तो सरकार को नदी के अतीत स्वरूप को बहाल
करने को बाध्य होना पडेगा। विशिस्ट अतिथि श्रीमती उषा पारीक ने कहा कि अगर जरूरत
पडी तो वह मुख्यमंत्री से बात करने चलने को तैयार हैं। उन्होने उन दिनों को यद
किया जबकि नदी पर नाहने पहुंचने वालो की भीड घाटो पर लगा करती थी और वह भी अपने
माता पिता के साथ हाथीघाट पर जबतब स्नान करने पहुंचा करती थीं।
शहर के प्रख्यात ग्रीन एक्टिविस्ट श्री हरविजय सिंह वाहिया ने कहा कि यमुना नदी
को जलयुक्त और इसके तट को गंदगी मुक्त करने के लिये हर संभव प्रास पूरी ताकत के
साथ किया जाये।, श्री राजीव
तिवारी ने इंग्लैड की टेम्स और फ्रांस की सीन नदी के बेहतर प्रबंधन
की जानकारी दी। सोशलिस्ट लीडर जीतेन्द्र यादव कहा कि यमुना में पानी की जरूरत को पूरा करने
के लिये बैराज का बनाया जाना जरूरी है।सर्वश्री, प्रमोद यादव, राजीव सक्सेना
,सुभाष झ, डॉ देवाशीष भट्टाचार्य भी विचार रखने वालों में शामिल थे। रिवर
कनेक्ट अभियान के ब्रज खण्डेलवाल ने एक २० सूत्री कार्य योजना प्रस्तुत की जिनके
क्रियान्वयन से यमुना नदी का संरक्षण होगा और पूरे साल जल का अविरल प्रवाह बना
रहेगा.
विशेष आरती संत उषा पारीक ने की. श्री मथुराधीश मंदिर के गोस्वामी श्री नंदन श्रोत्रिय, जुगल किशोर ने आरती कराई.
आरती में सर्वश्री डॉ चन्द्र कांत त्रिपाठी, अखिल श्रीवास्तव, समय प्रकाश, अंशु पारीक, पद्मिनी ऐय्यर, संजू बंसल, ललित वार्ष्णेय, ऋषभ गुप्ता, आदि ने भाग लिया.
वक्ताओं ने मांग की क़ि यमुना पर बैराज का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर हो. प्रदूषण रोकें और नालों को डाइवर्ट करें, कूड़ा और मूर्ती विसर्जन पर प्रभावी रोक लगे, यमुना के डूब क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण रोके जाएँ और रिवर फ्रंट गार्डन्स का रख रखाव हो .
श्री राजीव तिवारी ने कहा क़ि यमुना आरती के कार्यक्रम को पर्यटन से जोड़ा जायेगा.
विशेष आरती संत उषा पारीक ने की. श्री मथुराधीश मंदिर के गोस्वामी श्री नंदन श्रोत्रिय, जुगल किशोर ने आरती कराई.
आरती में सर्वश्री डॉ चन्द्र कांत त्रिपाठी, अखिल श्रीवास्तव, समय प्रकाश, अंशु पारीक, पद्मिनी ऐय्यर, संजू बंसल, ललित वार्ष्णेय, ऋषभ गुप्ता, आदि ने भाग लिया.
वक्ताओं ने मांग की क़ि यमुना पर बैराज का निर्माण प्राथमिकता के तौर पर हो. प्रदूषण रोकें और नालों को डाइवर्ट करें, कूड़ा और मूर्ती विसर्जन पर प्रभावी रोक लगे, यमुना के डूब क्षेत्र में अनधिकृत निर्माण रोके जाएँ और रिवर फ्रंट गार्डन्स का रख रखाव हो .
श्री राजीव तिवारी ने कहा क़ि यमुना आरती के कार्यक्रम को पर्यटन से जोड़ा जायेगा.
