![]() |
| मिस इंडिया कनाडा मनस्वी |
मनस्वी नोएल ने मिस इंडिया कनाडा 2015 चुनी गईं है।मनस्वी मिसिसॉगा शहर की रहने वाली हैं। यह २५ वां मिस इंडिया कनाडा कम्पटीशन था।
मिस इंडिया कनाडा के आयोजक संजय अग्निहोत्री और गौतम शर्मा ने बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को भारतीय और अंतर्राष्ट्रीय सिनेमा में उनके योगदान के लिए स्पेशल अचीवमेंट अवॉर्ड से भी सम्मानित किया.
मनस्वी नाटक, कला एवं एक्टिंग में ग्रेजुएट हैं और फिलहाल टोरंटो के हंबर कॉलेज से मीडिया की पढ़ाई में लगी हैं। वह फ्रीस्टाइल डांसिंग एकेडमी खोलना चाहती हैं।
