ट्रैवल गाइड किताब ‘लोनली प्लैनेट’ की की सूची में ताजमहल को दुनिया का पांचवां सबसे आकर्षक पर्यटक स्थल चुना गया है। इस सूची के अनुसार ताज को मुगल काल की सबसे उत्कृष्ट कृति घोषित किया गया है। ‘लोनली प्लैनेट’ में कहा गया कि भारत में कोई और इमारत मुगल काल के माहौल और शान शौकत को इतने बेहतरीन तरीके से प्रस्तुत नहीं करती, जितना कि ताजमहल करता है। किताब की ‘अल्टीमेट ट्रैवेलिस्ट’ की सूची में पहले स्थान पर विश्व विरासत स्थल कंबोडिया के अंकोरवाट मंदिर रखा गया है। इस स्थल पर हर साल करीब 20 लाख से भी ज्यादा पर्यटक पहुंचते हैं। दूसरे नंबर पर ऑस्ट्रेलिया का ग्रेट बैरियर रीफ है। तीसरे नंबर पर पेरू का ऐतिहासिक स्थल माचू पिच्चू और चौथे नंबर पर चीन की ग्रेट वॉल चाइना को जगह दी गयी है।