16 अगस्त 2015

पाक सेना द्वारा युद्ध विराम के उल्लंघन करने पर भारत ने विरोध दर्ज किया

भारतीय विदेश मंत्रालय ने पाकिस्तान द्वारा  हाल के  युद्धविराम के  उल्लंघन पर कड़ा विरोध प्रदर्शित  करने के लिए नई दिल्ली में पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित को बुलाया। भारत सरकार की ओर से अनिल वाधवा ने  आबादी वाले छेत्र में पाकिस्तान की ओर से  उच्च क्षमता वाले हथियारों  के व्यवस्थित उपयोग और पुंछ में रविवार की घटनाओं के संबंध में विरोध प्रकट किया  और 8 अगस्त  से पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा अकारण गोलीबारी पर भी नाराज़गी जाहिर की।