![]() |
| सऊदी अरब |
दुबई : एमनेस्टी इंटरनेशनल संस्था की रिपोर्ट अनुसार सऊदी अरब ने पिछले एक साल में कम से कम 175 लोगों को मौत की सजा दी गई ।संस्था की रिपोर्ट अनुसार, हर दो दिन में औसतन एक मानव को मौत की सजा दी गई है।
43 पृष्ठीय रिपोर्ट में इसे 'न्याय के नाम पर हत्या बताया गया है। रिपोर्ट अनुसार जनवरी 1985 और जून 2015 के बीच लगभग 2,208 लोगों को सऊदी अरब में मौत की सजा दी गई।जनवरी से अब तक 109 लोगों को मौत की सजा दी है। वर्ष 2014 में मौत की सजा की संख्या 83 थी।
