25 अगस्त 2015

गली में नाली पर चल रहा है स्कूल

एक ओर सरकार द्वारा मुफ्त और बेहतर शिक्षा देने का दावा किया जा रहा है वहीँ दूसरी ओर आगरा के ख्वासपुरा शाहगंज बस्ती  में पिछले पांच वर्षों गली में नाली के किनारे सरकारी स्कूल चल रहा है। बच्चे यही बैठकर पढ़ते हैं। इन बच्चों के पढ़ने के लिए इमारत ही नहीं है। शिक्षा विभाग के अधिकारीयों को ये दिखाई भी  नहीं देता है । आगरा के समाज सेवी   नरेश पारस ने  खुद जाकर इस स्कूल की जाँच  पड़ताल की और  बच्चों को भी उनका हक़ दिलाने का वायदा किया।