![]() |
संयुक्त राष्ट्र महासचिव |
योगा की महत्वता पर बल देते हुए संयुक्त राष्ट्र महासचिव बान की मून ने कहा है कि योग से जीवन में संतोष आता है।21 जून को पहला अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जाएगा।अपने संदेश में बान की मून ने कहा है कि जनवरी में भारत यात्रा के दौरान उन्होंने पहली बार योग का अभ्यास किया जिससे उन्हें जीवन में संतुलन हासिल करने में सहायता मिली।संयुक्त राष्ट्र महासचिव जोर देकर कहा कि योग किसी भी धर्म के बीच भेदभाव नहीं करता। पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने की दुनियाभर में तैयारी जोर-शोर से चल रही है।बान की मून ने अपने संदेश में योग से होने वाले लाभ पर भी जोर दिया है...
संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करते हुए पिछले वर्ष सितंबर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस को मनाने का सुझाव दिया था।