16 जून 2015

''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' पहल की सराहना

फ्रीडा पिंटो
विश्व अभियान "गर्ल राइजिंग" के प्रतिनिधियों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से मुलाकात की।जिसमें  गर्ल राइजिंग इंडिया की एम्बेस्डर फ्रीडा पिंटो और अभियान के विश्व कार्यक्रम की उपाध्यक्ष समांथा राइट शामिल थीं। इस  अभियान को एक फीचर फिल्म के जरिए भी दर्शाया गया है।इस फिल्म को कई भारतीय भाषाओं में भी दोबारा बनाया गया है।

प्रतिनिधियों ने नरेन्द्र मोदी  द्वारा ''बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ'' पहल की सराहना की। प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत में "गर्ल राइजिंग" अभियान को खासतौर से कन्या भ्रूण हत्या की समस्या पर ध्यान केन्द्रित करना चाहिए।