16 जून 2015

विश्व प्रसिद्ध ताजमहल के परिसर में आज से मुफ्त वाई फाई उपलब्ध

आगरा के  ताजमहल परिसर में आज से मुफ्त इंटरनेट  वाई फाई की सुविधा दी जा  रही है। अब दुनिआ भर के  पर्यटक आधे घंटे के लिए मुफ्त में वाई फाई का लाभ उठा सकेंगे।आधे घंटे  बाद पर्यटकों को बाद में बीएसएनएल के निर्धारित प्लान खरीदने होगें।ये सुविधा बीएसएनएल द्वारा उपलब्ध  कराई जा रही है। ताजमहल के बाद फतेहपुर सीकरी में भी बीएसएनएल द्वारा इस सेवा को लागू किया जायेगा।