22 जून 2015

अफगानिस्तान की संसद पर तालिबान ने किया हमला ,संसद के निचले सदन को उड़ा दिया

संसद पर हमला  
अफगानिस्तान की संसद के परिसर में सोमवार को आतंकियों ने बम धमाके किये । बताया जाता है कि 9 बम धमाकों की आवाज सुनाई दी. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, बम धमाके में कई लोगों के घायल हुए। आतंकियों ने संसद के निचले सदन को उड़ा दिया है। इस हमले की  तालिबान ने जिम्मेदारी ली है।  इमारत के बाहर गोलीबारी की आवाज़ें भी सुनी गई हैं।संसद भवन को पूरी तरह खाली करा लिया गया है। अफ़ग़ानिस्तान के नामांकित रक्षा मंत्री मसूम स्तानेकज़ई को आज संसद जाना था, उनके नाम पर संसद में वोटिंग होनी थी।