16 जून 2015

आज मशहूर गायक और संगीतकार हेमंत कुमार की जयंती है

काशी में 16 जून 1920 को जन्में हेमंत कुमार मुखोपाध्याय की प्रारंभिक पढ़ाई-लिखाई कोलकाता में की। हेमंत ने  फिल्म इरादा के लिए पहली बार हिंदी में गीत गाया।
हिंदी फिल्मों के मशहूर अभिनेता देवानंद के ऊपर हेमंत दा की आवाज़ कुछ ऐसी फबी, कि वे देवानंद की आवाज़ बन गए। हेमंत कुमार  ने जितनी फिल्मों में संगीत दिया... या फिर अपनी आवाज़ दी.. उन हर एक गाने में नयापन था... गुरु दत्त के साथ उनका अच्छा तालमेल था।