रेल
मंत्री से एक रेल का नाम भी महारानी अहिल्याबाई के नाम रखने की मांग की
![]() |
(बघेल छात्रावास डबरा में जनसभा की सम्बोधित कियाा) |
डबरा
(ग्वालियर) । महारानी अहिल्याबाई होल्कर की जीवनी पाठ्यक्रमों में शामिल की जाये
यह कहना है भाजपा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य एवम् पूर्व सांसद
प्रो.एस.पी.सिंह बघेल का जो कि बघेल छात्रावास डबरा में महारानी के 290 वीं जयंती के अवसर पर रविवार जून 21 को आयोजित समाहरोह को मुख्य अतिथि के
रूप में सम्बोधित कर रहे थे।
![]() |
(केन्दीय मंत्री नरेन्द्र सिह तोमर और प्रो एस पी
|
प्रो बघेल ने कहा कि लोकमाता महारानी अहिल्याबाई होल्कर के जीवन अत्यंत प्रेरणाप्रद रहा था ।हर घटना प्रेरणाप्रद और युवा बघेल छात्रावास डबरा
वर्ग के चरित्र को दृढता प्रदान करने वाली है । प्रो बघेल के साथ ही भारत सरकार के कैबिनेट मंत्री श्री नरेंद्र सिंह
तोमर ने भी...
कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि युवाओं को निडर ,सहासी और त्वरित निर्णय करने में सक्षम होना चाहिये । दोनों ही वक्ताओं ने अपने भाषणों रानी अहिल्याबाई के जीवन से जुडे अनेक प्रसंग सुनाये तथा तथा विद्यार्थियों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित किया और कहा कि युवाओं को निडर ,सहासी और त्वरित निर्णय करने में सक्षम होना चाहिये । दोनों ही वक्ताओं ने अपने भाषणों रानी अहिल्याबाई के जीवन से जुडे अनेक प्रसंग सुनाये तथा तथा विद्यार्थियों से उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया।
पूर्व
में प्रो बघेल का अयोजक कमेटी के
पदाधिकारियों
द्वारा फूल मालाओं व् मूमेंटो देकर स्वागत किया गया, ।
द्वारा फूल मालाओं व् मूमेंटो देकर स्वागत किया गया, ।
कार्यक्रम
का अयोजन पूर्व विधायक राधे लाल बघेल ने कहा कि जागरूक्ता और जनसंवाद की स्थिति
आज की सबसे बडी जरूरत है,खुशी है कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों और
युवाओं को अपने नेताओं को समझने और सीधा संवाद करने का मौका मिल सका। कार्यक्रम
की अध्यक्षता रमन सिंह बघेल ने तथा संचालन राजा भैया बघेल ने किया ।
कार्यक्रम क दौरान ही प्रो बघेल ने रेल मंत्री जी के माध्यम से कोई भी रेल अहिल्याबाई जी के नाम से चलाने की मांग भी उठायी।
कार्यक्रम क दौरान ही प्रो बघेल ने रेल मंत्री जी के माध्यम से कोई भी रेल अहिल्याबाई जी के नाम से चलाने की मांग भी उठायी।
प्रो
बघेल का स्वागत करने वालों में पूर्व विधायक राधे लाल बघेल ,पूर्व विधायक जवाहर सिंह ,गोविन्द सिंह बघेल,डॉ उदयभान सिंह बघेल,केशव सिंह बघेल,बलराम सिंह बघेल,हेमंत ,पोप सिंह,कप्तान सिंह बघेल,मीना शिवहरे,आदि भी अन्य स्थानीय लोगों में शामिल थे।