![]() |
राजपथ पर हजारों लोगों के साथ योग |
नई दिल्ली। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस आयोज़न के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के राजपथ पर हजारों लोगों के साथ योग किया। इस अवसर पर केंद्रीय आयुष मंत्री श्रीपद नाइक सहित कई गणमान्य लोग राजपथ पर उपस्थित थे। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि कभी किसी ने सोचा था कि राजपथ भी योगपथ..
बन सकता है, उन्होंने कहा कि ये सिर्फ योग की नहीं बल्कि शांति की एक शुरुआत है।
बन सकता है, उन्होंने कहा कि ये सिर्फ योग की नहीं बल्कि शांति की एक शुरुआत है।
नरेंद्र मोदी ने कहा कि योग दिवस से दुनिया में नये युग की शुरुआत हुई है। प्रधानमंत्री ने संयुक्त राष्ट्र, अंतरराष्ट्रीय योग दिवस संबंधी प्रस्ताव के प्रस्तावक देशों और इस दिवस को मनाने वाले देशों को धन्यवाद दिया।