उत्तर प्रदेश में एक पत्रकार के मरने बाद अब महाराष्ट्र में एक पत्रकार को जिंदा जलाने की सनसनीखेज खबर आई है। बताया जाता है कि मारा गया पत्रकार मध्य प्रदेश के बालाघाट का निवासी था और खनन माफिया और चिटफंड घोटालों के खिलाफ नियमित लिख रहा था। कहा जा रहा है कि खनन माफिया के तीन लोगों ने इस पत्रकार संदीप कोठारी का बालाघाट से अपहरण कर लिया और उसे नागपुर
ले जाकर जिंदा फूंक दिया। संदीप का जला हुआ शव महाराष्ट्र में वर्धा के निकट स्थित एक खेत में पड़ा मिला।स्थानीय पुलिस अधिकारी जे.एस. मरकाम ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने कटंगी निवासी के तीन लोगों राकेश नसवानी, विशाल दांडी एवं बृजेश डहरवाल को संदीप कोठारी का अपहरण कर उसे जिंदा जला के आरोप में गिरफ्तार किया है ।
ले जाकर जिंदा फूंक दिया। संदीप का जला हुआ शव महाराष्ट्र में वर्धा के निकट स्थित एक खेत में पड़ा मिला।स्थानीय पुलिस अधिकारी जे.एस. मरकाम ने बताया कि इस सिलसिले में पुलिस ने कटंगी निवासी के तीन लोगों राकेश नसवानी, विशाल दांडी एवं बृजेश डहरवाल को संदीप कोठारी का अपहरण कर उसे जिंदा जला के आरोप में गिरफ्तार किया है ।