--महेश भट्ट ‘वाराण्सी’ को फिट करेंगे अपनी अगली फिल्म में बैकग्राउंड में
![]() |
( ‘हमारी अधूरी कहानी में ‘विद्या वालन) |
कम ही रह गये हैं।
नोयडा में फिल्म सिटी पिछले दो दशक से संचालित है किन्तु हिन्दी
क्षेत्र की ठेठ एकाधिकारी स्थिति होने के बावजूद इसमें ज्यादातर काम केवल
दूरदर्शन के प्रदर्शन योग्य सीरियल और डौक्यूमेंट्रियों के निर्माण तक ही
सीमित है।देश के फिल्म और टेलीविजन निर्माण के लिये होने वाले निवेशा का दो
प्रतिशत भी भागीदारी नहीं है।अब सपा सरकार प्रदेश में दो नये फिल्म सिटी बनाने जा रही है जिनमें
से एक फिल्म सिटी आगरा-लखनऊ
एक्सप्रेस-वे पर तथा दूसरी ट्रान्स गंगा हाइटेक सिटी परियोजना, उन्नाव में
विकसित किया जायेगा । दोनों फिल्म सिटी पर कुल मिलाकर 650 करोड़ रुपए
का निवेश किये जाने की योजना है और सरकार को उम्मीद है कि इनसे लगभग 9 हजार लोगों
को रोजगार मिलेगा।हालांकि यू पी के अफसरों के द्वारा अब तक यह नहीं स्पष्ट
किया जा सका है कि 650 करोड के निवेश में से सरकार की भागीदरी कितनी होगी और
फिल्म जगत की कितनी ।यही नहीं यह भी स्पष्ट नहीं किया जा सका है कि किस
श्रेणी के काम का अवसर यू पी वालों को इन फिल्म सिटी में मिलेगा। वर्तमान में
तो स्थिति यह है कि चाहे यू पी में पूरी फिल्म की शूटिग हो किन्तु कलाकार
मुम्बई के ही बुलाये जाते
है।मुम्बई के एक्सट्रा कलाकारों के संगठन का इस मामले में अब तक दबदबा है।
पता
नहीं फिल्म के कथानक की डिमांड है या नहीं किन्तु महेश भट्ट अपनी फिल्म ‘हमारी
अधूरी कहानी ‘ के प्रति श्री अखिलेश यादव के उदार रुख से प्रेरित होकर अब अगली
फिल्म को यू पी में ही शूट करने का इरादा बना चुके हैं।टैक्स रियायतें और तमाम
निशुल्क सुविधाओं के अलावा दो करोड की समाजवादी सब्सिडी का उन जैसे जमेजमाये
और ‘मर्डर’जैसे सफल कामर्शियल निर्माणों को करने के बाद भी आकर्षण बरकरार है।