20 जून 2015

आगरा इटावा के बीच रेलवे र्टैक पर लोड कम होगा

--शि‍कांहाबाद –फरुखाबाद के बीच की दूरी सौ कि‍ मी की रु्तार से पूरी कि‍या करेंगी रेलगाडि‍यां

(मैनपुरी रेलवे स्‍टेशन:अब सौ कि‍ मी की  रफ्तार  से यहां
होकर गुजरा करेंगी ट्रनें )

आगरा: केन्‍द्र में सरकार चाहे कि‍सी भी पार्टी की हो कि‍न्‍तु प्रभावशाली नेता अपने क्षेत्र के काम धडल्‍ले से करवारहे हैं।समाजवादी पार्टी के सासदों ने अपने प्रभाव से कानपुर टूंडला रेलवे ट्रैक पर लोड कम करवाने के लि‍ये फरुखाबाद कानपुर रेलवे लाइन की काया पलट करवा दी है ,अब इस ट्रैक पर सौ कि‍ मी की रफ्तार से गाडि‍यां दौड सकेंगी।इसी प्रकार से  सौ साल से अधिक पुरानी शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद ब्रॉड गेज रेल लाइन भी सौ किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाने के लिए तैयार हो गई है। फि‍लहाल इस र्टेक पर 75 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से ट्रेनें दौड़ाना शुरू कर दि‍या गया है। उल्लेखनीय है कि वर्ष 1901 में बिछाई गई शिकोहाबाद-फर्रुखाबाद रेलवे लाइन को नौ वर्ष पूर्व उखाड़कर नई लाइन बिछाई गई है। उधर फर्रुखाबाद से कानपुर तक की मीटर गेज के ब्रांड गेज में परिवर्तित होने के बाद फर्रुखाबाद से कानपुर ब्रांड गेज से जुड़ गया है। इससे दिल्ली की ओर से कानपुर, इलाहाबाद, लखनऊ, बिहार, पश्चिम बंगाल आदि के लिए जाने वाली ट्रेनों के लिए एक समांनातरण ट्रैक उपलब्ध हो गया है।

अब अगर आगरा का बाह रेलवे र्टेक और शुरू हो जाये तो कानपुर टूडला र्टैक पर आगरा इटावा के बीच रेल र्टैफि‍क का कम दबावा हो जायेगा।