14 जून 2015

आम आदमी पार्टी सरकार द्वारा बिज़ली दरें बढाने के विरोध के बावजूद 6 प्रतिशत बृद्धि

दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने  बिजली की दरें 6 फीसदी बढाने की घोषणा कर दी है।
सोमवार से दिल्ली में उपभोगताओं को  बिजली की दरें 6 प्रतिशत अधिक देनी  होंगी।दक्षिण, पश्चिम, मध्य और पूर्वी दिल्ली में दरों में 6 प्रतिशत की वृद्धि की गयी है।जबकि उत्तरी दिल्ली में यह चार प्रतिशत और नयी दिल्ली में पांच प्रतिशत
बढायी गयी हैं।