शाहजहांपुर जिले में पत्रकार जगेन्द्र सिंह को कथित रूप से जलाकर मार डालने के मामले में छापा मार दल में शामिल पांचों पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। उधर जगेन्द्र सिंह के परिवार वालों ने घटना की सीबीआई से जांच कराने की मांग की है।
बताया गया है कि हत्या की योजना रचने के आरोपी राज्य के मंत्री राममूर्ति वर्मा के फरार होने की बात चर्च में है। उनका नाम एफआईआर में शामिल है। आईजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) ए. सतीश गणेश ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'जगेन्द्र सिंह की कथित हत्या में नामजद शाहजहांपुर के एसएचओ प्रकाश राय समेत छापा दल में शामिल रहे सभी पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।'
बताया गया है कि हत्या की योजना रचने के आरोपी राज्य के मंत्री राममूर्ति वर्मा के फरार होने की बात चर्च में है। उनका नाम एफआईआर में शामिल है। आईजी (लॉ ऐंड ऑर्डर) ए. सतीश गणेश ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, 'जगेन्द्र सिंह की कथित हत्या में नामजद शाहजहांपुर के एसएचओ प्रकाश राय समेत छापा दल में शामिल रहे सभी पांच पुलिस कर्मियों को निलंबित कर दिया गया है।'
