उ प्र के प्रतापगढ़ ज़िले में आज सुबह एक होटल में शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लगने से आग में जलकर 10 लोगों की मौत हो गयी है। बताया जाता हैं कि इस घटना में 22 लोग घायल भी हो गये हैं।
इन घायलों में कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। घायल लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। मौके पर पुलिस और फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गईं हैं। समाचार है कि अब आग पर काबू पा लिया गया है।