--दर्जनों
बीमार पडे अस्पताल में भर्ती
--सरकार ने जांच के दिये आदेश
![]() |
(शराब पीने से मौतो का सिलसिला :फायल फोटो) |
मुम्बई
:जहरीली शराब पीने के बाद गंभीर हालत हो जाने की घटनायें लगातार होती रहती हैं।इसी क्रम में घटी मुम्बई की घटना उस समय गंभीर मोड ले गयी जबकि शराब पीने से बीमार
हुए लोगों में से 25 ने दम तोड दिया।चालीस से अधिक लोग बीमार हुए थे,दस अन्य की
हालत और गंभीर बनी हुई है।यह घटना महानगर के पौश इलाकों में शामिल जूरासिक पार्क
के नजदीक देसी शराब ब्रिक्री के अड्डे के पास घटी।राज्य सरकार के द्वारा घटना की जांच के आदेश दे दिये गये हैं।
इस
धंधे में बडा माफिया संलिप्त माना
गया है वैसे फिलहाल पुलिस ने राजू लंगडा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है 1इससे पहले मुम्बई में 2004 में इस प्रकार का हादसा घटित हुआ था जिसमें 87व्यक्ति मारे गये थे।
गया है वैसे फिलहाल पुलिस ने राजू लंगडा नामक व्यक्ति को गिरफ्तार किया जा चुका है 1इससे पहले मुम्बई में 2004 में इस प्रकार का हादसा घटित हुआ था जिसमें 87व्यक्ति मारे गये थे।
देशी शराब मुम्बई में ही नहीं देश के अन्य
महानगरों में भी काफी प्रचलित है।सरकार के द्वारा उठाये गये ठेकेदारों के अलावा अवैध
शराब की भी बडे पैमाने पर बिक्री होती है।कई मामलों में तो सरकारी ठेकेदार ही अधिक
मुनाफा कमाने के लिये खुद ही अवैध शराब को तमाम टैक्स बचा कर बिकवाता है या ऐसे
कृत्यों को संरक्षण प्रदान करता है।