--शामली जनपद के 'ऊन' विकास खंड को भी बनाया गया तहसील
--दोनों ही तहसीलो के मामले में राजस्व परिषद मानकों में दी गयी रियायत

(घिरौर अब तहसीलों की सूची में शामिल)

आगरा, जनपद के अकोला विकास
खंड के तहसील में तब्दील होने का मामला भले ही अटका रहे किन्तु मैनपुरी जनपद के
घिरोर कस्बे को तहसील में तब्दील करने में कोई देर नहीं लगी।इसका मुख्यालय घिरोर
कस्बा होगा। प्रदेश मंत्रिमंडल ने यह
निर्णयविशेष परिस्थितियों , प्रशासनिक सुगमता को दृष्टिगत कर मानकों में शिथली करण करके लिया है।
निर्णयविशेष परिस्थितियों , प्रशासनिक सुगमता को दृष्टिगत कर मानकों में शिथली करण करके लिया है।
इसी प्रकार मानकों में शिथलीकरण
करके शामली जनपद के 'ऊन' विकास खंड को भी तहसील का दर्जा प्रदान कर दिया गया
है।दोनों ही नयी तहसीलों के मामलों में उच्चस्तरीय समितियों की सिफारिशों को
फैसले का आधार बनाया गया है।