5 मई 2015

यू पी की राजनैति‍क तस्वीर पर असर डाल सकती है केजरीवाल की अखि‍लेश से दोस्ती

--एन सी आर की असरदार रीयल स्‍टेट लाबी को बेसब्री से इंतजार था मुलाकात का
(अरवि‍द केजरीवाल ने श्री अखि‍लेश यादव
का सचि‍वालय पहुंचने पर कि‍या स्‍वागत)

आगरा, उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री की दिल्ली के मुख्यमंत्री के साथ हुई बैठक में दोनों ही राज्‍यों की सीमा पर  की सीमा पर स्थित भूमि के बेहतर उपभोग  पर मंत्रणा हुई ।हालांकि‍ यह मुलाकात ऊपरी तौर पर एक औपचारि‍क प्रक्रि‍या के तहत सामान्‍य शि‍ष्‍टाचार तक ही सीमि‍त है कि‍न्‍तु राजनैति‍क हल्‍कों में इसे दूरगामी राजनैति‍क सरगर्मि‍यों के साथ सपा के मि‍शन 2017 के साथ जोड कर देखा जा रहा है।एन सी आर की एक सशक्‍त रीय स्‍टेट लाब बेसब्री के साथ इस मुलाकात के इंतजार में थी। प्रदेश के राजनैति‍क पेंशन मंत्री की इस मुलाकात को लेकर खास
दि‍लचस्‍पी बतायी जाती है।

फि‍लहाल आधि‍कारि‍क तौर पर दी गयी जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल के साथ यह बैठक सोमवार को दि‍ल्‍ली सरकार के सचि‍वालय में मुख्‍यमंत्री कक्ष में हुई। दोनों सरकारों द्वारा इस बात पर सहमति व्यक्त की र्गइ  कि उपलब्ध भूमि के स्वरूप, उपभोग आदि पर सक्षम प्राधिकृतों द्वारा संयुक्त रूप से निरीक्षण एवं परीक्षण करा लिया जाए, जिससे कि भविष्य में भूमि के उपभोग पर अन्तिम निर्णय लिया जा सके। बैठक में उत्तर प्रदेष के सिंचाई एवं लोक निर्माण मंत्री श्री शि‍वपाल सिंह यादव, राजनैतिक पेंशन मंत्री राजेन्द्र चैधरी, प्रमुख सचिव सिंचाई दीपक सिंघल, दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तथा दिल्ली के मुख्य सचिव द्वारा शि‍रकत की गयी। इससे पूर्व, मुख्यमंत्री श्री अखिलेश यादव का दिल्ली सचिवालय पहुचने पर दिल्ली सरकार के पदाधिकारियों द्वारा पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। मुख्यम मंत्री श्री अखिलेश यादव द्वारा भी पुष्प गुच्छ भेंट करते हुए दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री श्री अरविन्द केजरीवाल को प्रदेश सरकार की ओर से बधाई एवं आवश्‍यक सहयोग हेतु आश्‍वस्त किया गया।