 |
फिल्म पीकू : महानायक अमिताभ बच्चन |
मुम्बई : महानायक अमिताभ बच्चन ने अगले जन्म में पत्रकार बनने की इछा वय्क्त की । अमिताभ आजकल अपनी आठ मई को प्रदर्शित होने वाली फिल्म पीकू के प्रचार को लेकर बहुत व्यस्त हैं। पीकू में दीपिका पादुकोण और इरफान खान भी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। अमिताभ बच्चन ने पत्रकारों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए कहा कि मैं अगले जन्म में पत्रकार बनना चाहता हूं क्योंकि अब मैं सवालों के जवाब देते-देते थक चुका हूं। फिल्म पीकू में अमिताभ पिता का रोल निभा रहे हैं। यह फिल्म सुजीत सरकार के निर्देशन में
बनी है।