3 मई 2015

अमरनाथ यात्रा अपने तय कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी - मुफ्ती मोहम्मद

मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री मुफ्ती मोहम्मद सईद ने विश्वास  दिलाया है कि सैय्यद अली शाह गिलानी की  रैली के दौरान पाकिस्तान के झंडे फहराने वालों के खिलाफ कड़ी  कार्रवाई की जायेगी।
उधर  कई संगठनों ने प्रदर्शन करते हुए अलगाववादी नेता को गिरफ्तार करने  की मांग की है।
मुफ्ती मोहम्मद ने गिलानी की उस मांग को भी ठुकरा दिया, जिसमें उन्होंने अमरनाथ यात्रा को 59 दिन से घटाकर 30 दिन करने की मांग की थी।मुख्यमंत्री  कहा कि अमरनाथ यात्रा अपने निधारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी। उन्होंने  कहा कि कश्मीरी पंडित कश्मीर का हिस्सा हैं  और वह उनकी वापसी के लिए हरसंभव प्रयत्न किये जायेंगे।