4 मई 2015

यमुना आरती में वि‍धायक ने लि‍या भाग

--श्रीनाथ जल सेवा की ओर से खोली गयी नि‍शुल्‍क पेयजल प्‍याऊ


यमुना नदी की आरती
आगरा, यमुना नदी की सोमवार आरती में वि‍धायक जगन प्रसद गर्ग की मौजूदगी खास तौर से उल्‍लेखनीय रही। यमुना आरती के बाद औपचारि‍क चर्चा में  श्री गर्ग से रिक्वेस्ट की गयी की एतमाउददौला व्‍यू पौंइंट पार्क पर रौशनी और पानी का इंतज़ाम कर दें, इससे यमुना भक्‍तो को होने वाली परेशानि‍यों से राहत मि‍लेगी। कि‍न्‍तु
यमुना भक्‍त उस समय आश्‍चर्य मे पड गये जबकि‍ वि‍धायक ने कहा कि‍ यह स्‍थान उनके नि‍र्वाचन क्षेत्र में नहीं आता जि‍नके क्षेत्र में आता हो उनसे कहें। वि‍धायक तो आरती के बाद चले गये कि‍न्‍तु उपस्‍थि‍त लोगों में उनके वक्‍तव्‍य को लेकर देर तक चर्चा रही।बेलनगंाज क्षेत्र में भाजपा के कयी कर्मठ कद्दावर नेता रहते हैं1उनमें सोमवर की यमुना आरती के बाद बने माहौल को बने माहौल को लेकर देर तक आपसी चि‍तन मनन भी चला। उधर यमुना कि‍नारा रोड ‘’यमुना नदी ती आरती स्‍थल के समीप ही श्रीनाथ जी नि‍शुल्‍क जलसेवा की प्‍याऊ का उदघाटन श्री बांके बि‍हारी महेश्‍वरी के द्वारा कि‍या गया,इस अवसर पर सर्वरी प्रदीप जी,नन्‍दन जी, जुगल लाला ,पूर्व पार्षद दीपक खरे एवं बृज खेडेलवालआदि‍ उपस्‍थि‍त थे।