![]() |
सिना वेइबो चीनी सोशल मीडिया |
चीनी सोशल साइट पर चीनी भाषा में डाली गई अपनी पहली पोस्ट में मोदी ने लिखा, ‘‘हेलो चीन. वेइबो के माध्यम से चीनी मित्रों से संपर्क करना चाहता हूं.’’
नरेन्द्र मोदी के खुलने के पहले घंटे में 7000 से ज्यादा हिट हुए। चीनी लोगों ने लोकप्रिय सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर उनके आने का भव्य स्वागत किया। लोगों ने तरह तरह के कमेंट्स दिए..
एक ब्लॉगर ने मोदी को हैंडसम कह कर उनकी तारीफ की, दूसरे ने उनका अभिवादन करते हुए वेइबो पर उनका स्वागत किया।
एक कमेंट में कहा गया कि‘‘एक और अंतरराष्ट्रीय हस्ती वेइबो में शामिल हुई.’’
ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरून समेत अनेक अंतरराष्ट्रीय नेताओं ने वेइबो पर अपना खाता खोला है।