9 मई 2015

भारत के बड़े शहरों में मकानों की कीमतों ने रिकॉर्ड तोड़ा,कीमतें 90 प्रतिशत तक बढ़ीं

भारत  के 13 बड़े शहरों में पिछले  पांच वर्षों में मकानों की कीमतें 90 प्रतिशत तक  बड़ी हैं । देश के  चार  महानगरों में घरों की कीमतें  मुंबई में सर्वाधिक 82 प्रतिशत बढ़े जबकि चेन्नई में यह बढ़ौतरी 78 प्रतिशत, दिल्ली-एनसीआर में 64 प्रतिशत तथा कोलकाता में 53 प्रतिशत कीमतें बढ़ीं। सबसे ज्यादा वृद्धि लखनऊ में 15 फीसदी की बढ़ौतरी और सबसे कम हैदराबाद और भुवनेश्वर में43-43 प्रतिशत  दर्ज की गई है। रिजर्व बैंक द्वारा दिल्ली-एनसीआर, ग्रेटर मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलूर, हैदराबाद, पुणे, जयपुर, ग्रेटर चंडीगढ़, अहमदाबाद, लखनऊ, भोपाल और भुवनेश्वर में 35 बैंकों तथा हाऊसिंग फाइनेंस कंपनियों द्वारा दिए गए होम लोन के जारी आंकड़ों में यह बात सामने आई है।