22 अप्रैल 2015

भीष्म सहानी की जन्मशती मनायेगी केन्द्र सरकार

--तांत्‍या टोपों की दो सौ वीं और चेतन्‍य महाप्रभु के बृंदावन लौटने के पांच सौ वें वर्ष पर होंगे सामारोह

(तांत्‍या टोपे)
((भीष्‍म सहानी)
आगरा, तांत्‍या टोपे की दो सौ वीं जयंती, भीष्‍म सहानी की जन्‍म शताब्‍दी, तथा चेतन्‍य महाप्रभु की ब,दावन में बापसी के 500 वां साल तीन ऐसे राष्‍ट्रीय समारोह हैं जो कि‍ उन छ आयोजनों में शामि‍ल कि‍ये गये हैं जि‍नकाे भारत सरकार ने चालू वि‍त्‍तीय वर्ष में करने का नि‍र्णय कि‍या है।
 जन्मशती समेत विभिन्न समारोहों के आयोजन पर गठित
उच्चस्तरीय राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति (एनआईसी) की पहली बैठक इनके सम्‍बन्‍ध में वि‍चार कि‍या जायेगा। केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की अध्‍यक्षता वाली इस उच्‍चस्‍तरीय कमेटी ने कुल मि‍लाकर 11 नए समारोहों के आयोजन को मंजूरी दी है, जिन्हें वर्ष 2015 और वर्ष 2016 में मनाया जाएगा। इनमें से 6 समारोहों का आयोजन वर्ष 2015 में ही होगा, जिसके लिए गृह मंत्री की अध्यक्षता में एकल राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति गठित की गई है।
रानी गैदि‍न लि‍ऊ की जन्‍मशती, लाला लाजपत राय की जन्‍मशती, तांत्‍या टोपे की 200वीं जन्‍म शती, महाराण प्रताप की 475 वीं जयंती, भीष्‍म सहानी की जन्‍म शती तथा चेतन्‍य महाप्रभु के बृंदावन वापसी के 500वें साल कार्यक्रम शामि‍ल हें। उच्चस्तरीय राष्ट्रीय क्रियान्वयन समिति (एनआईसी)  अध्‍यक्ष केन्‍द्रीय गृहमंत्री होने के अलावा समिति के पदेन सदस्यों में वित्त मंत्री श्री अरुण जेटली, मानव संसाधन विकास मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन इरानी और संस्कृति (स्वतंत्र प्रभार), पर्यटन (स्वतंत्र प्रभार) व नागरिक विमानन राज्य मंत्री डॉ. महेश शर्मा शामिल हैं।