23 अप्रैल 2015

बीएसएनएल का नया धमाका, लैंडलाइन और मोबाइल फोन पर रात में मुफ्त में बात करें

नई दिल्ली। बीएसएनएल  के नए आकर्षण में ,एक मई से निगम के लैंडलाइन फोन से सरे  देश में किसी भी कंपनी के लैंडलाइन और मोबाइल फोन  पर रात में फ्री  और असीमित कॉल किया जा सकेगा। इस सुविधा के देने से बीएसएनएल लैंडलाइन फ़ोन  के उपयोग को बढ़ावा देना चाहती है।
 फ्री  असीमित कॉलिंग की सुविधा शाम  नौ बजे से सुबह  सात बजे तक लागू की जाएगी । यह सुविधा  गांव और शहर की सभी प्रमुख लैंडलाइन योजनाओं,लैंडलाइन विशेष योजनाओं और सभी प्रमुख कॉम्बो,लैंडलाइन और ब्रॉडबैंड योजनाओं के लिए उपलब्ध  रहेगी।बीएसएनएल  के लैंडलाइन  सब्सक्राइबर  अब भारत  में कहीं भी किसी नेटवर्क पर रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक बिना..
शुल्क चुकाए असीमित कॉल कर सकेंगे ।