24 अप्रैल 2015

यमुना एक्सप्रेस वे प्राधि‍करण ने ठोंके नोटि‍स होर्डिग

----खंडौली मुडी, बस, मोहन सहाय,नादऊ, कुबेरपुर गांवों की मीनों की खरीद बेच और नि‍र्माण पर लगायी रोक

--भाजपा ने सपा के साथ बसपा को भी माना कि‍सान वि‍रोधी षणयंत्र में शामि‍ल


आगरा,कि‍सानों की जमीन के अधि‍ग्रहण का दि‍ल्‍ली में वि‍रोध कर रही समाजवादी पार्टी अपनी यू पी सरकार के मामले में एक दम दोहरी नीति‍ अपनाये हुए है। फि‍ल्‍म स्‍टार संजय खान के थीम पार्क प्रोजेक्‍ट के लि‍ये कि‍सानों की जमीन आगरा के 
(भाजपा के प्रदेश महामंत्री राम प्रताप सि‍ह चौहान ने
प्रधि‍करण की जद में आये गांवों का  दौरा कि‍या।)
प्रशासनि‍क अधि‍कारि‍यों के माध्‍यम से अधि‍ग्रहि‍त करवा रही है। इसके लि‍ये कि‍सानो पर जबरदर्स्‍ती बैनामें करने को दबाव बनाया जा रहा है।
इसी प्रकार यमुना एक्‍सप्रेस वे के कि‍नारे की बहुत सी जमीन तो लैंडपार्सल के नाम पर पहले से ही यमुना एक्‍सप्रेस वे बनाने वाली कंपनी को हस्‍तांतरि‍त कर दी है।अरबो रुपये की इस लैंड पार्सल डील के अलावा जो जमीन अबतक कि‍सी प्रकार कि‍सानों के पास रह गयी है,उस पर यमुना एक्सप्रेस वे प्राधिकरण ने अपने नाटि‍स लगे होर्डिग ठुकवा दि‍ये हैं।
      एत्मादपुर क्षेत्र
की सडकों में से  पर लगे इन बोर्ड पर भारतीय जनता पार्टी ने सख्‍त आपत्‍ति‍ जतायी है। पार्टी के प्रदेश मंत्री राम प्रताप सि‍ह चौहान ने कहा है कि‍ यमुना एक्‍सप्रेस वे प्राधि‍करण ने कब इस जमीन को अधि‍ग्रहि‍त करने को जनसुनवायी की और जो कि‍सान इसके पीढि‍यों से मालि‍क है उनके नागरि‍क अधि‍कारो पर अति‍क्रमण कर प्राधि‍करण यहां क्‍या करना चाहता है को स्‍पष्‍ट कि‍ये बना इन बोर्डों का लगाया जाना क्षेत्र और आर्थि‍क हि‍तो के वि‍रूद्ध है।
श्री चौहान ने कहा है कि‍ खंडौली मुडी, बस, मोहन सहाय,नादऊ, कुबेरपुर अदि अनेको गावो में ये बोर्ड ठोके गये है। इन सूचना होर्डि‍गों में लगा है आप कोई भी निर्माण नहीं कर सकते है और नहीं बेच सकते है। इस तुगलकी फरमान का भाजपा कि‍सानों को साथ लेकर वि‍रोध करेगी।
श्री चौहान के अनुसार जब गत दि‍वस उन्‍हों ने सूचना से प्रभावि‍त हुए गांवों का दौरा कि‍या तो कि‍सानों ने बताया कि‍ बसपा सरकार के समय कि‍सान वि‍रोधी यह षणयत्र शुरू हुआ था.।जि‍से सपा सरकार ने रोकने के स्‍थान पर बढावा दि‍ये।
श्री चौहान ने कहा कि‍  जमीन छीनन के  इस तुगलकी फरमान का बिरोध किया जायेगा। इस तथ्‍य को भी जनता के सामने लाया जायेगा कि‍ इस काम में  बसपा और सपा साथ हैं। दौरे में  श्याम सुन्दर परमार, मुकेश गुप्ता चंद्र, केतु सिंह, नवीन परमार, रघु शर्मा राज कुमार परमार अदि भी साथ थे।