लंदन। सात मई को होने जा रहे ब्रिटिश इलेक्शंस में इंडियन वोटर्स को आकर्षित करने के लिए कंजर्वेटिव पार्टी हिंदी गानों का सहारा लेने में भी कसर नहीं छोड़ रही है।
प्रधानमंत्री डेविड कैमरन के नेतृत्व वाली पार्टी ने बॉलीवुड फिल्म गीत ‘नीला है आसमां’ के साथ अपने चुनाव प्रचार अभियान की शुरुआत की। प्रचलित हिंदी गानों की धुन के माध्यम से भारतीय समुदाय को ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन
के साथ जुड़ने के लिए आकर्षित किया जा रहा है। कंजर्वेटिव फ्रेंड्स ऑफ इंडिया ने कहा कि चुनाव में कंजर्वेटिव पार्टी से सबसे अधिक ब्रिटिश भारतीय चुनाव में हैं। 
